ग्रेटर नोएडा में यमुना से अवैध रेत खनन कर रहे माफिया ने रविवार की शाम पुलिस पर जमकर गोलियां बरसाईं. एएसपी पर भी हमला किया गया. पुलिस यहां छापा मारने गई थी लेकिन माफिया ने इसका विरोध किया. इस मुठभेड़ में एक हमलावर दबोचा गया है.
Sand Mafia attacks police in Greater Noida. ASP also attacked. Police arrest one member of the gang.