ऐसा पहली मर्तबा हुआ है जब घाटी से पकड़े गए किसी आतंकी का कनेक्शन उत्तर प्रदेश से जुड़ा हो. लश्कर आतंकी के घर से पकड़ा गया संदीप शर्मा उर्फ आदिल इस साल के तीन बड़े आतंकी वारदात में शामिल रहा है इसके अलावा एटीएम और बैंक लूट में भी शामिल रहा. संदीप शर्मा ने पिछले दिनों इस्लाम कबूल कर लिया था.