कहावत है चट मंगनी पट ब्याह. लगता है सानिया मिर्जा ने इसी कहावत को अंजाम दिया है. पिछले महीने उन्होंने सबको चौंकाते हुए शोएब मलिक से निकाह का ऐलान किया था और सोमवार को उन्होंने सबको चौंकाते हुए अचानक शोएब से निकाह कर लिया. इससे पहले अटकलें यही लगाई जा रही थीं कि दोनों का निकाह 15 अप्रैल को होगा.