फिलहाल ये विवाद खत्म हो गया है. आयशा के परिवार ने शोएब के खिलाफ शिकायते वापस ले ली हैं. अब शोएब और सानिया की शादी का रास्ता साफ हो गया है. हम आपको दिखा रहे हैं सानिया की शादी के निमंत्रण पत्र की तस्वीर. दोनों की शादी पद्रह अप्रैल को होटल ताज कृष्णा के बॉल रूम में होगी. इस बीच शोएब का परिवार भी भारत पहुंच चुका है.