आर्म्स एक्ट में दोषी करार संजय दत्त की आखिरकार सजा शुरू हो गई. गुरुवार को आर्थर रोड जेल में उन्होंने सजा की पहली रात काटी. बैरक नंबर 12 में उनकी सजा की ये पहली रात अकेले कटी. हालांकि संजय दत्त इससे पहले भी 551 रातें सलाखों के पीछे काट चुके हैं.