आज की रात संजय दत्त पर भारी गुजरने वाली है, क्योंकि यह एक बार फिर से जेल जाने से पहले की उनकी आखिरी रात है. मुन्नाईभाई की गुरुवार की रात जेल में गुजरेगी. गुरुवार शाम 4 बजे से पहले उन्हें टाडा कोर्ट में सरेंडर करना होगा. लेकिन एक चिट्ठी ने उनका चैन छीन लिया है.