संजय दत्त को पांच वर्ष की सजा सुनाई गई है और इस फैसले से बॉलीवुड में मायूसी छा गई है. उन निर्माताओं के माथे पर चिंता की लकीर उभर आई है, जो संजय दत्त को लेकर फिल्म बना रहे हैं. करोड़ों रुपये इन फिल्मों पर लगे हैं और ये फिल्में बिना संजय के रूक सकती है.