आजतक को दिये एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में शिवसेना सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि शिवसेना के पास बीजेपी के बिना भी सरकार बनाने के आंकड़े हैं. तो क्या वाकई शिवसेना के पास वो आंकड़े हैं जो बीजेपी को विपक्ष में बैठने को मजबूर कर देंगे. ये बीजेपी के लिए बहुत बेचैन कर देने वाली बात है. शायद यही वजह है कि चेतावनी भरे लहजे में राष्ट्रपति शासन की संभावना जताने वाले बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार के सुर भी अब नरम पड़ गए हैं. अब वो कह रहे हैं कि राष्ट्रपति शासन की बात कोई धमकी नहीं, बल्कि महज एक सूचना थी.
Amid power tussle in Maharashtra over forming government in the state, Shiv Sena leader Sanjay Raut speaks exclusively with Aaj Tak on various issues. Sanjay Raut, If BJP fails to form the government, Shiv Sena will give a magical figure of 145. Shiv Sena is very capable of forming the government. We are ready. We have the support letter of people who are ready to help us to form the government. We will take it to the Governor if BJP fails to form a government, Sanjay Raut said. Watch the exclusive interview here.