कहते हैं इंसान हर जगह से जब निराश हो जाता है तभी भगवान की शरण में जाता है. परेशान संजय दत्त भी अब भगवान की शरण में चले गए हैं. संजय दत्त शुक्रवार को अपने जीजा और कुछ मित्रों के साथ निजी वायुयान से मुंबई से गुना आए. कुछ क्षण रुकने के बाद वे दतिया की प्रसिद्ध पीतांबरा पीठ के लिये सड़क मार्ग से रवाना हो गए.