मुन्ना भाई की वो जादू की झप्पी, मुन्ना भाई की वो गांधीगीरी. सब को भा गई थी. मुन्ना के साथ भाई जुड़ने के बाद भी इस मुन्ना भाई से सबको प्यार हो गया. मगर मुन्ना का भाई कनेक्शन खुद मुन्ना को रास नहीं आया. और उसी भाई ने उन्हें पर्दे के बाहर भी नायक से खलनायक बना दिया. संजय दत्त अगले साढ़े तीन साल यानी 42 महीने के लिए जेल जा रहे हैं ये तो आप सब जानते हैं. पर आज हम आपको बताएंगे कि मुन्ना भाई, असली भाई के कनेक्शऩ में कैसे आए? क्यों उन्हें पर्दे के बाहर असल जिंदगी में भी बंदूक चाहिए थी? और क्या है उनका वो गुनाह जिसकी अधूरी सज़ा पूरी करने वो जेल जा रहे हैं. शायद आखिरी बार.