बीएमडब्ल्यू कांड में संजीव नंदा और तीन अन्य को दोषी करार दिया गया है. इस मामले में संजीव नंदा को दस साल की सजा हो सकती है.1999 में दिल्ली में हुए इस हादसे में संजीव नंदा की कार से कुचल कर छह लोगों की मौत हो गई थी. आरोपी संजीव नंदा पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एसएम नंदा के पोते हैं.