मशहूर हरियाणवी (Haryanvi) सिंगर (Singer) और डांसर (Dancer) सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के शो (Show) में फिर हंगामा सुर्खियां बना है. यूपी के मुरादाबाद (UP, Moradabad) में सपना चौधरी का शो हुआ. जिसमें भीड़ बेकाबू हो गई. पुलिस (Police) को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए बेताब भीड़ को संभालना पुलिस के लिए मुश्किल साबित हुआ. हंगामा (Ruckus) ज्यादा बढ़ने लगा तो सपना चौधरी ने 20 मिनट की परफॉर्मेस दी और चली गईं. सपना चौधरी को कृषि विकास और सांस्कृतिक प्रदर्शनी के आयोजन के मौके पर बुलाया गया था. सपना चौधरी स्टेज पर आईं तो राम-राम बोलकर लोगों का अभिवादन किया.
Once again, the show of Sapna Choudhary, famous Haryanvi Singer and Dancer has come into news. Sapna Choudhary was performing for Agricultural development and cultural exhibit in Moradabad of Uttar Pradesh, when the crowd, just to get a glimpse of Sapna Choudhary, created ruckus at the venue. Due to ruckus Sapna Choudhary only performed for 20 minutes. To bring the crowd under control, the police used force. Watch video.