सरबजीत पर हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है और कटघरे में है सरकार और उसकी विदेश नीति. सवाल ये है कि क्या सरकार की कमजोर विदेश नीति की वजह से सरबजीत की ये हालत हुई है. अगर सरकार के पास सरबजीत पर हमले की खुफिया जानकारी थी तो उसने पाकिस्तान सरकार से सुरक्षा इंतजाम पर जवाब क्यों नहीं मांगा.