जिस शख्स पर पिछले कुछ अरसे से भारत और पाकिस्तान की निगाहें जमी रहीं, उसकी सांसों की डोर टूट गई. लाहौर के अस्पताल में बीती रात सरबजीत सिंह ने दम तोड़ दिया. पराए मुल्क में एक भारतीय नागरिक मार डाला गया और सब देखते रह गए. सरबजीत के घर वाले जवाब मांग रहे हैं कि आख़िर सरबजीत की मौत का ज़िम्मेदार कौन है?