क्या सरबजीत पर हमला महज एक हादसा है या फिर सोची समझी साजिश. सरबजीत के परिवार से लेकर पाकिस्तान की फितरत को समझने वाले आरोप लगा रहे हैं कि सरबजीत किसी गहरी साजिश का शिकार हुए हैं. पाकिस्तान की जेल से रिहा हुए सुरजीत सिंह ने तो यहां तक आरोप लगा दिया कि ये पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की साजिश है.