scorecardresearch
 
Advertisement

PM मोदी के बर्थ डे पर अद्भुत है सरदार सरोवर डैम का नजारा, 100 पंडित करवाएंगे पूजा

PM मोदी के बर्थ डे पर अद्भुत है सरदार सरोवर डैम का नजारा, 100 पंडित करवाएंगे पूजा

आज यानि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी आज उनहत्तर(69) साल के हो गए. अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात में हैं, जहां पर वह अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लेंगे. इसके अलावा पीएम को सरदार सरोवर बांध भी जाना है, जो पहली बार पूरी तरह से भर गया है. कभी इसी डैम के लिए उन्होंने अनशन किया और बाद में इस का उद्घाटन भी किया. जल्द ही पीएम मोदी यहां पूजा में शामिल होने वाले हैं. जिसे 100 पंडित मिल कर करवाने वाले हैं.

For the first time, Sardar Sarovar dam in Gujarat witnessed water level to its maximum capacity, i.e. 138.68 metres. To mark this occasion, the Vijay Rupani government is organising Namami Devi Narmada Mahotsav all over the state on the Birthday of PM Modi. Watch video.

Advertisement
Advertisement