शशिकला जेल में है, वो भी सश्रम कारावास लेकिन जेल उनके लिए खेल है. बैंगलुरू जेल में पांच कमरों के पेन्टहाउसनुमा घर में रहते हुए वो जिंदगी के सारे ऐशोआराम के मजे ले रही है. जेल से आई इन एक्सक्लूसिव तस्वीरों को देखकर आप हैरत में पड़ जाएंगे और सवाल पूछने को मजबूर हो जाएंगे कि देश में रिश्वत से क्या नहीं खऱीदा जा सकता.