नाडा ने मामले में साजिश किए जाने के आरोपों पर बुधवार को नरसिंह का पक्ष सुना और इस फैसले को गुरुवार तक के लिए टाल दिया. नाडा में सुनवाई के बीच एक्सपर्ट्स का मत है कि प्रतिबंधित स्टेरॉयड का एक बार सेवन करने पर यह कई हफ्तों तक शरीर में पाया जा सकता है. वहीं, रेसलर सुशील कुमार के गुरु सतपाल ने नरसिंह का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है.