जिन सत्य साईं बाबा के दर्शन के लिए भक्तों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है, वही साईं बाबा खुद अशोक चव्हाण से मिलने पहुंचे हैं. सत्य साईं बाबा का मुंबई में भक्तों से मिलने का एक कार्यक्रम है औऱ वे अशोक चव्हाण से मिलने के लिए मुख्यमंत्री आवास खुद पधारें हैं.