साल 2012 इंसानी वजूद के लिए अभी से एक खौफ बन गया है. माया सभ्यता का कैलेंडर और वैज्ञानिकों की कई आशंकाएं. सवाल उठने लगे हैं कि अगर सही में दुनिया खत्म हो गई तो फिर क्या होगा. इस खौफ ने भगवान की याद दिलाई. रायपुर और वाराणसी में शुरू हो गया है शिव का महायज्ञ.