मुंबई में पुलिस की एक नाव समंदर की लहरों में फंसी हुई है. इस नाव पर नाविक के अलावा मुंबई पुलिस के 9 जवान सवार थे. नाविक और 4 पुलिसवालों को बचा लिया गया है. 5 जवान अब भी नाव पर फंसे हुए हैं.