आज से सावन का महीना शुरू हो गया है. इस दौरान हर-हर बम-बम और ओम नमः शिवाय के मंत्रों से शिवालय गूंजेगा. इस बार इस महीने में चार सोमवार पड़ा है. पहला सोमवार 29 जुलाई को, दूसरा 5 अगस्त को, तीसरा 12 अगस्त को और चौथा 19 अगस्त को होगा.