scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से लड़ाई में केरल वाले मॉडल की दुनिया क्यों कर रही है तारीफ

कोरोना से लड़ाई में केरल वाले मॉडल की दुनिया क्यों कर रही है तारीफ

कोरोना से लड़ाई में केरल वाले मॉडल की काफ़ी चर्चा हो रही है. दरअसल केरल के इस छोटे से शहर पर कोरोना का गजब कहर टूटा था. एक वक्त था जब यहां बड़ी तेज़ी से कोरोना के मामले सामने आ रहे थे. लेकि‍न सूबे की सरकार और जि‍ला प्रशासन ने कोरोना को काबू करने के लिए तीन ऐसे चक्रव्यूह तैयार किए कि कोरोना यहां खुद कसमसाने लगा और अब आलम ये है कि सिर्फ तीन हफ्ते में कोरोना यहां से रुखसती की तैयारी कर रहा है. सईद अंसारी बता रहे हैं कोरोना की जंग में दुनियाभर में तारीफ पा रहे केरल मॉडल की कहानी.

Advertisement
Advertisement