कोरोना से लड़ाई में केरल वाले मॉडल की काफ़ी चर्चा हो रही है. दरअसल केरल के इस छोटे से शहर पर कोरोना का गजब कहर टूटा था. एक वक्त था जब यहां बड़ी तेज़ी से कोरोना के मामले सामने आ रहे थे. लेकिन सूबे की सरकार और जिला प्रशासन ने कोरोना को काबू करने के लिए तीन ऐसे चक्रव्यूह तैयार किए कि कोरोना यहां खुद कसमसाने लगा और अब आलम ये है कि सिर्फ तीन हफ्ते में कोरोना यहां से रुखसती की तैयारी कर रहा है. सईद अंसारी बता रहे हैं कोरोना की जंग में दुनियाभर में तारीफ पा रहे केरल मॉडल की कहानी.