भाभी जी घर पर हैं...में आया है नया जुड़वां ट्विस्ट. इस ट्विस्ट का नतीजा ये हो रहा है कि अंगूरी भाभी विभूति जी पर हंटर बरसा रही हैं. दरअसल विभूति जी ने ही अंगूरी भाभी से कहा है कि वो उनकी पिटाई करें, अब बेचारी अंगूरी भाभी क्या करतीं. दिल पर पत्थर रखकर उन्होंने विभूति जी पर हंटर बरसाना शुरू कर दिया.