पिया अलबेला में शूटिंग से वक्त निकालकर पूजा और नरेन पहुंचे महाराजा भोग रेस्तरां. दरअसल ये था पूजा और नरेन का डे आउट. यहां पहुंचकर दोनों ने न सिर्फ जमकर खाना खाया बल्कि खाना बनाने में भी हाथ आजमाया. फिर वो खुद को पद्मावती के रंग में रंगने से भी पीछे नहीं रहे. देखिए, तो जरा कैसे नरेन बने राणा जी और पद्मावती के किरदार में ढलीं पूजा.