scorecardresearch
 
Advertisement

पिया अलबेला पर चढ़ा पद्मावती का रंग

पिया अलबेला पर चढ़ा पद्मावती का रंग

पिया अलबेला में शूटिंग से वक्त निकालकर पूजा और नरेन पहुंचे महाराजा भोग रेस्तरां. दरअसल ये था पूजा और नरेन का डे आउट. यहां पहुंचकर दोनों ने न सिर्फ जमकर खाना खाया बल्कि खाना बनाने में भी हाथ आजमाया. फिर वो खुद को पद्मावती के रंग में रंगने से भी पीछे नहीं रहे. देखिए, तो जरा कैसे नरेन बने राणा जी और पद्मावती के किरदार में ढलीं पूजा.

Advertisement
Advertisement