महाराष्ट्र का राजनीतिक संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की याचिका पर सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट अब महाराष्ट्र के संकट पर मंगलवार सुबह 10.30 बजे फैसला सुनाएगी. सुनवाई के बाद कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है, SC को हमने 154 विधायकों के शपथपत्र दिखाए. बहुमत परीक्षण से सच सामने आ जाएगा, हमारे गठबंधन को विश्वास है कि महाराष्ट्र में जनमत की जीत होगी. भाजपा-अजित पवार की ओर से संवैधानिक संस्थाओं को धूमिल किया गया है. देखें वीडियो.
The political drama in Maharashtra continues. The Supreme Court will resume hearing on a petition filed by NCP-Shiv Sena-Congress against the decision taken by Maharashtra Governor BS Koshyari on Tuesday at 10:30 am. Congress spokesperson Randeep Surjewala told reporters, we are confident that the people and democracy will win in Maharashtra. We are confident of defeating Devendra Fadnavis and Ajit Pawar in the floor test. We are confident that this process (of the floor test) will begin tomorrow. Listen to him here.