वो देश के लिए जान न्योछावर करने को तैयार हैं लेकिन उनके लिए बढ़िया खाने औऱ बढ़िया कपड़ों का भी इंतजाम नहीं. सेना को हो रही घटिया खाद्य सामग्री औऱ कपड़ों की सप्लाई की आजतक की खबर का असर हुआ है. रक्षा राज्यमंत्री पल्लम राजु ने इन्कॉयरी बिठा दी है.