मुंडे परिवार की राजनीतिक वारिस- पंकजा मुंडे. पंकजा महाराष्ट्र की ग्रामीण और महिला-बाल विकास मंत्री हैं. विरासत की सुर्खियों के बाद अब संगीन आरोप है घोटालों के. एक के बाद एक दो घोटाले, जिनमें माना जा रहा है उनके मंत्रालय की तरफ से नियमों को ताक पर रखा गया. प्रावधानों की अनदेखी कर ठेके उनके अपनों को दी गई. देखिए एक साल में कैसे बदल गई पंकजा मुडे को लेकर सुर्खियां.