नागरिकता कानून और उसी के बहाने संभावित NRC को लेकर विरोध और राजनीति अभी थमी भी नहीं है कि सरकार ने जनगणना के साथ-साथ नेशनल पापुलेशन रजिस्टर यानी NPR को अपडेट करने का इरादा कर लिया है. सरकार ने साफ कहा है कि NPR और NRC का आपस में कोई संबंध नहीं है. लेकिन इसे लेकर अभी भी बवाल जारी है. वहीं AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह के झूठ से डर लगता है. देखें वीडियो.
Amid nationwide protests against CAA and NRC, the BJP government announced National Population Register (NPR) on Tuesday. This has sparked a new controversy. Meanwhile, AIMIM spokesperson Wairs Pathan said that he is scared of lies made by PM Narendra Modi and Amit Shah. Watch this video for more details.