मध्य प्रदेश के बैतूल में स्कूल की एक बस बरसाती नाले में गिर गई और तेज पानी की धार में बहते- बहते काफी आगे चली गई. हादसे से पहले बस में सवार सभी 22 बच्चों को सुरक्षित उतार लिया गया था.