scorecardresearch
 
Advertisement

स्कूल ने किया रुचिका को निकालने की खबर से इनकार

स्कूल ने किया रुचिका को निकालने की खबर से इनकार

रुचिका केस में तेज होती मुहिम के बाद अब कठघरे में खड़े लोग सफाई देने में जुट गए हैं. एसपीएस राठौड़ के दबाव में रुचिका को हटा देने वाले सेक्रेड हार्ट स्कूल ने कहा है कि उसपर लग रहा इल्जाम गलत है. स्कूल के मुताबिक रुचिका को निकाला नहीं गया था बल्कि फीस नहीं देने पर उसका नाम रोल से काटा गया था.

Advertisement
Advertisement