रुचिका केस में तेज होती मुहिम के बाद अब कठघरे में खड़े लोग सफाई देने में जुट गए हैं. एसपीएस राठौड़ के दबाव में रुचिका को हटा देने वाले सेक्रेड हार्ट स्कूल ने कहा है कि उसपर लग रहा इल्जाम गलत है. स्कूल के मुताबिक रुचिका को निकाला नहीं गया था बल्कि फीस नहीं देने पर उसका नाम रोल से काटा गया था.