यूपी के फतेहपुर जिले में दिन दहाड़े स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्राएं रो-रोकर पूरी आपबीती सुना रही हैं. बता दें कि गाजीपुर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूली की छात्राएं बस से स्कूल से घर जा रही थी कि तभी गाजीपुर थाने के मलाका गांव में एक मनचला स्कूली छात्राओं पर फब्तियां कसने लगा. छात्राओं ने इसका विरोध किया तो बस में घुसकर मनचलों ने मारपीट की जिसके बाद मौके पर हंगामा शुरू हो गया. वीडियो देखें.