scorecardresearch
 
Advertisement

'100 रुपये डालो-नंबर लो', नकल टिप्स देते स्कूल मैनेजर का VIDEO वायरल

'100 रुपये डालो-नंबर लो', नकल टिप्स देते स्कूल मैनेजर का VIDEO वायरल

उत्तर प्रदेश के मऊ से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक स्कूल का मैनेजर छात्रों को नकल करने की टिप्स दे रहा है. स्कूल मैनेजर बता रहा है कि बोर्ड एग्जाम में पास होने का मंत्र क्या है. वीडियो में मैनेजर बच्चों से ये कहते हुए दिख रहा है कि आपस में बात करके लिखना और कुछ नहीं आने पर कॉपी में सवाल लिखकर 100 रुपये डाल देना टीचर आंख बंदकर नंबर दे देगा. वीडियो देखें.   

Advertisement
Advertisement