देश के कई इलाकों में मानसून ने दस्तक दे दी है. जो अपने साथ आफत लेकर आया है. कुशीनगर में हुई बारिश की वजह से अंडरपास में पानी भर गया, जिसमें स्कूल की एक वैन फंस गई. ड्राइवर की लापरवाही से बच्चों की जान खतरे में पड़ गई. बच्चे वैन की छत पर आए, जहां से गांव वालों ने किसी तरह से धक्का लगाकर वैन बाहर निकाली. इस दौरान, करीब आधा दर्जन बच्चे वैन में सवार थे. देखें वीडियो.
After sweltering heat, monsoon rains lashed parts of India. But in Kushinagar, rains caused inconvenience after a school van got stuck in a pool of rainwater in a road under bridge. Schoolchildren climbed atop the van to save their lives. Later, locals help the van to cross the area. Watch this video.