दिल्ली में सीलिंग पर घमासान जारी है. एक तरफ सीलिंग के विरोध में बाजार बंद हैं तो दूसरी तरफ केजरीवाल के घर सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. सर्वदलीय बैठक में बीजेपी शामिल नहीं है. बीजेपी का कहना है कि 30 जनवरी को जब केजरीवाल के घर पर बीजेपी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल गया था तो उनके साथ केजरीवाल ने बदसलूकी की. इसी लिए वो केजरीवाल की बुलाई बैठक में नहीं आ रही है. कन्फ़ेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्ज़ की अपील पर राजधानी के 2500 से अधिक व्यापारिक संगठनों ने बंद का समर्थन किया है और 7 लाख से अधिक दुकानों पर आज ताला पड़ा है. इस बीच सीलिंग पर राजनीति भी फुल स्पीड में चल रही है.