सीलिंग के खिलाफ कारोबारियों ने आज दिल्ली बंद का आह्वान किया है. बंद की अपील कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स यानी कैट ने किया है. 2000 से अधिक व्यापारिक संगठनों के 7 लाख से ज्यादा व्यापारियों ने बंद में शामिल हैं. इसका सीधा असर छोटे दुकानदार ,मज़दूर, ट्रांसपोर्ट पर पड़ेगा. दिनभर के दिल्ली व्यापार बंद के दौरान व्यापारी राजधानी में 6 जगहों पर धरना प्रदर्शन है. जिनमें चावड़ी बाजार मेट्रो स्टेशन पर, कमला नगर, मॉडल टाउन, राजौरी गार्डन, साउथ एक्सटेंशन और कृष्णा नगर शामिल है. व्यापारी विरोध मार्च भी निकाल रहे हैं. व्यापारियों की मांग है कि दिल्ली के व्यापार को सीलिंग से बचाने के लिए तुरंत जरूरी कदम उठाए जाएं.