बिहार पुलिस ने दावा किया है कि 20 नवंबर को कानपुर के पुखराया के पास हुआ रेल हादसा ISI की साजिश का नतीजा था. मोतिहारी के एसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों ने ये खुलासा किया. पूछताछ में पता लगा कि कानपुर रेल हादसे का मास्टर माइंड दुबई में बैठा नेपाल का कारोबारी शम्शुल होदा है.उसी ने इसके लिए फंडिंग की. जांच में सामने आया कि ये कारोबारी ISI को भी फंडिंग करता है. 20 नवंबर 2016 को हुए कानपुर ट्रेन हादसे में पटना-इंदौर एक्स्प्रेस पटरी से उतर गई थी। इसमें 150 से ज्यादा लोगों की जान गई.