करीब महीने भर के विराम के बाद आज से संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण शुरू हो रहा है. छह अप्रैल तक चलने वाले इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैँ. बैंक घोटाले पर जहां कांग्रेस ने जहां दोनों सदनों में काम रोको प्रस्ताव रखा है वहीं कार्ति चिदंबरम पर चर्चा के लिए बीजेपी ने राज्यसभा में नोटिस दिया है. वहीं एसएससी परीक्षा घोटाले पर चर्चा के लिए पप्पू यादव की पार्टी जनअधिकार मोर्चा ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव रखा है.