ताजमहल की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है. मामला ताजमहल की मुख्य गुंबद का है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में ताजमहल के मुख्य गुंबद पर कुछ लोग इबादत करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो कब का है इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है. लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में जो गतिविधियां नजर आ रही है उस पर एएसआई के अधिकारियों ने जांच शुरु करवा दी है.
A video has surfaced on internet in which a group of people can be seen offering prayers at a Taj Mahal minaret. The video has gone viral on social media. ASI officials have launched probe in this connection. Watch this report.