सुरक्षा बल ने जैश की पुलवामा जैसी साजिश को नाकाम कर दिया है. 24 फरवरी को सेना ने जैश के एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर राकिब अहमद शेख को मार गिराया था. उसके पास एक फोन बरामद हुआ था. जब फोन को अनलॉक किया गया तो उससे एक वीडियो मिला जिसमें आतंकी राकिब ये कहते नजर आ रहा है कि जब तक ये वीडियो आपके पास पहुंचेगी तब तक मै जन्नत के बागों में घूम रहा होऊंगा. वीडियो के मजमून से लगता है कि वो किसी आत्मघाती हमले के मिशन पर था. देखें ये वीडियो.