यूपी में बीते एक साल में ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बारे में पूछे जाने पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यहां पर एक भी फर्जी एनकाउंटर नहीं हुआ. हां, मेरी गारंटी है कि उत्तर प्रदेश में हर व्यक्ति को सुरक्षा दी जाएगी. यूपी में अपराधियों, देशविरोधी और असामाजिक तत्वों में कानून का डर होना चाहिए. आज उसका परिणाम दिखाई दे रहा है, मेरठ में जो बड़े-बड़े अपराधी थे आज ठेला लगाकर सब्जी बेचते दिखाई दे रहे हैं.”