आजकर कार्यक्रम 'सीधी बात' में इस सवाल के जबाव में कि क्या ये कांग्रेस का सबसे कठिन दौर चल रहा है, सिंधिया ने कहा, इसमें कोई दो राय नहीं, (अगर) कोई व्यक्ति ना माने कि (कांग्रेस का) कठिन दौर चल रहा है और अगर ऐसा कहता है तो वो किसी और दुनिया में जीवनयापन कर रहा है.