राजस्थान के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद सचिन पायलट ने आजतक से खास बातचीत में कहा कि हमारी नीयत और नीति दोनों ही स्पष्ट है. देश में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव सिद्धांतों और मुद्दों पर लड़े जाएंगे, साथ ही चुनाव में जीत हासिल करने के बाद सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर प्रधानमंत्री पर फैसला करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आक्रामक होकर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया है. 2019 में मोदी सरकार फिर से सत्ता में नहीं लौट पाएगी.
After taking oath as the Deputy Chief Minister of Rajasthan, Sachin Pilot said in a Aajtak programm, Seedhi Baat that our policy are clear. The next Lok Sabha elections will be fought on the principles and issues in the country, and after winning the elections, together with the allies, will decide on the Prime Minister. He said that Congress President Rahul Gandhi has aggressively created the BJP in the courtroom. In 2019, the Modi government will not be able to return to power again.