'सीधी बात' कार्यक्रम में जब योगी आदित्यनाथ से पूछा गया कि क्या समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ आने पर उनका गठबंधन यूपी में 50 सीटें जीत सकता है, उन्होंने कहा, 'ये गठबंधन है या सत्ता की सौदेबाजी, पहले इस गठबंधन का नेता कौन होगा वो ये तो तय कर लें. अखिलेश यादव होंगे या मुलायम यादव, मायावती होंगी या इस गठबंधन में कांग्रेस के भी जुड़ने पर राहुल गांधी, तय तो करें पहले.'