हाजीपुर में रेल हादसे के बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया. गुस्साई भीड़ ने रेलवे अधिकारियों और पुलिस पर पथराव किया. इसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. रविवार की सुबह करीब 4 बजे बिहार के जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन आ रही सीमांचल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, हादसा क्यों हुआ इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
After the train accident in Hajipur, people got angry. The angry mob attacked the railway officials and the police. Some miscreants even pelted stones at the NDRF and Railway Police allegedly for not allowing them near the train wreak. After this a panic broke out on the spot. Eleven coaches of 12487 Seemanchal Express derailed early on Sunday morning near Bihar's Hajipur.