scorecardresearch
 
Advertisement

सीमांचल एक्सप्रेस हादसा: यात्रियों ने सुनाई आपबीती

सीमांचल एक्सप्रेस हादसा: यात्रियों ने सुनाई आपबीती

बिहार के जोगबनी से दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन आ रही सीमांचल एक्सप्रेस रविवार की सुबह करीब 4 बजे हाजीपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादमें के बाद तीन डिब्बे पूरी तरह पलट गए और 8 डिब्बे पटरी से उतर गए. दहशत भरे माहौल में यात्रियों ने बताया कि हादसे के दौरान झटका लगा और ट्रेन पलट गई. इस ट्रेन में सवार कुछ यात्री कुंभ स्नान के लिए जा रहे थे. हादसे में बाल-बाल बचे इन यात्रियों ने बताया कि उन्हें अब हाजीपुर ले जाया जा रहा है.

The 12487 Jogbani Anand Vihar Seemanchal Express was derailed in Sunday morning near Sahadai Buzurg in Vaishali district of Bihar. A probe has been ordered into the incident. Bihar government announces Rs 4 lakh ex-gratia to the kin of those killed, Rs 50,000 to the injured.

Advertisement
Advertisement