छोटे पर्दे के मशहूर कलाकार शेखर सुमन का कहना है चुनाव एक फीचर फिल्म की तरह है, जिसका देश की जनता को हर पांच साल पर इंतजार रहता है. आज तक पर एक नए कॉमेडी शो 'इलेक्शन ऊ ला ला' लेकर आ रहे शेखर कहते हैं कि चुनाव में ड्रामा, इमोशन, हिंसा, आरोप-प्रत्यारोप जैसा हर वह मसाला होता है, जो एक फिल्म के लिए जरूरी है.