गूगल की बिना ड्राइवर के चलने वाली कार लेक्सस आरएक्स फोर फाइव जीरो एच से हादसा हुआ है. कैलिफोर्निया की सड़क पर चल रही ये कार अचानक म्युनिसिपल बस से टकरा गई. हालांकि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसा 14 फरवरी को हुआ था, जिसकी शिकायत पुलिस ने 23 फरवरी को दर्ज की. गूगल ने हादसे की जिम्मेदारी ली है.