scorecardresearch
 
Advertisement

Video: पाक‍िस्तान में भारतीय उच्चायुक्त के घर आईएसआई का पहरा, कार का क‍िया पीछा

Video: पाक‍िस्तान में भारतीय उच्चायुक्त के घर आईएसआई का पहरा, कार का क‍िया पीछा

पाक‍िस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने ये जानकारी दी है क‍ि आईएसआई उनके पीछे पड़ा हुआ है. भारतीय उच्चायोग में तैनात गौरव अहलूवाल‍िया ने एक वीड‍ियो के जर‍िये बताया है क‍ि उनके घर आईएसआई का पहरा है. ये वीड‍ियो 2 जून का है जब गौरव अहलूवाल‍िया के घर के बाहर आईएसआई के लोग गाड़ियों पर तैनात थे. भारतीय उच्चायुक्त अपने घर से न‍िकल रहे थे तो आईएसआई के लोगों ने उनका पीछा क‍िया. ऐसा पहली बार नहीं है जब हमारे ड‍िप्लोमैट के ख‍िलाफ हैरेसमेंट के केस हम देख रहे हैं.

Indian diplomat in Islamabad Gaurav Ahluwalia reportedly tailed and harassed by ISI agents on bikes. The whole incident is caught on camera. ISI has stationed multiple persons in cars and bikes outside his residence to harass him.

Advertisement
Advertisement