मुंबई में मासूमों के सनकी हत्यारे का खौफ़ बरकरार है. पांच महीने से कुर्ला इलाके में कोई सिरफिरा मासूमों को अगवा करके मार रहा है. गुरुवार को पुलिस ने एक युवक को पकड़ा, तो लगा कि सीरियल किलर की गुत्थी सुलझ गई. लेकिन, बाद में मुंबई पुलिस खुद ही ये कहने लगी कि शिकंजे में फंसा युवक सिर्फ एक क़त्ल का आरोपी है.